Surprise Me!

जेटली ने कहा, राहुल की समझ पर आश्चर्य, कब सीखेंगे | Jaitley hits out over fiery Rahul Gandhi speech

2019-09-20 0 Dailymotion

केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा में बुधवार को दिए भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें गांधी की समझ पर आश्चर्य होता है कि वह कितना जानते हैं और वह तक कब सीखेंगे। जेटली ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति युवावस्था को पार करता है तो आप उससे गंभीरता बरतने की उम्मीद करते हैं। जितनी बार भी मैं राहुल गांधी को सुनता हूं मुझे उतना ही आश्चर्य होता है कि वह कितना जानते हैं और वह तक कब सीखेंगे। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने स्तर पर ही महत्वपूर्ण फैसले ले लेते हैं और संबंधित मंत्रियों को भी उसकी जानकारी नहीं होती है।

Buy Now on CodeCanyon